Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Sep, 2023 02:56 PM
#Rampur #AzamKhan #AkhileshYadav
सत्ता के बेदखल होने के बाद भी आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है... मानों एक मुसिबत गई नहीं की दूसरा आजम खान के ऊपर आ धमक रही है... अब सपा नेता आजम खान पर एक नई मुसीबत आ गई है... दरअसल रामपुर से लखनऊ तक उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है.... लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर में छापेमारी चल रही है... इतना ही नहीं इनकम टैक्स के निशाने पर आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी है.... बताया जा रहा है कि आजम खान ने जो हलफनामा कोर्ट में दिया था उसमें कमियां पाई गई थीं... जिसके बाद से ही आजम खान पर IT की नजर पड़ गई थी।
बता दें कि सपा नेता आजम खान ने पूरे परिवार का हलफनामा दिया था... इसमें जो बैंक डिटेल दिए गए थे, उसमें बहुत सारी गड़बड़ियां थीं... इसके अलावा कुछ ऐसी भी संपत्तियां थीं, जिसका जिक्र हलफनामे में नहीं किया गया था... वहीं, अल जौहर ट्रस्ट के डिटेल को लेकर भी कुछ सवाल थे, जो IT डिपार्टमेंट को नहीं मिल पाए थे…. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, आजम खान के मौलाना अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां रेड पड़ी है... आजम के अलावा MLA नसीर खां, गाजियाबाद में एकता कौशिक, अब्बदुलाह के दोस्त अनवार और सलीम के रामपुर वाले घर पर छापेमारी हुई है... रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने 2021 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत की थी… जिसमें आरोप लगाया था कि 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोग खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरते... ट्रस्ट के पास जितनी चल अचल संपत्ति बताई गई थी, उससे तीन गुना होने का आरोप है... इसके बाद भी आजम खान पर IT की नजर पड़ गई थी।
बता दें कि छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे... अब तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच हो रही है.... दरअसल रामपुर में आज सुबह करीब 6 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करवाई कर रही है... आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है... बता दें कि आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं... उनकी पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं... वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है... उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं... इसे लेकर लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं, आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं... फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है।