Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 01:23 PM

Firozabad News: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, और इस दौरान शिक्षकों को कई तरह की अजीबो-गरीब कापियां मिल रही हैं। परीक्षार्थी तरह-तरह से शिक्षकों से पास करने की अपील कर रहे हैं।...
Firozabad News: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, और इस दौरान शिक्षकों को कई तरह की अजीबो-गरीब कापियां मिल रही हैं। परीक्षार्थी तरह-तरह से शिक्षकों से पास करने की अपील कर रहे हैं। कुछ कापियों में छात्र-छात्राओं ने गाने लिखे हैं, तो किसी ने सवालों को ही उतार दिया है। एक छात्रा ने तो यह तक लिखा कि अगर उसे पास नहीं किया गया, तो उसका मंगेतर शादी तोड़ देगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षाओं का मूल्यांकन एमजी बालिका इंटर कॉलेज, छोटेलाल इंटर कॉलेज और शिकोहाबाद के बीडीएम इंटर कॉलेज सहित 4 केंद्रों पर हो रहा है। इस मूल्यांकन की निगरानी जिला स्तर पर डीआईओएस और राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कार्यालय के कंट्रोल रूप से की जा रही है।
परीक्षार्थियों द्वारा किए गए रोचक प्रयास
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों ने पास होने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबो-गरीब तरीके से अपील की है। एक गणित की कॉपी में छात्रा ने लिखा कि मैं तो शादी के लिए पढ़ाई कर रही हूं, गुरुजी पास कर देना, नहीं तो मंगेतर शादी तोड़ देगा। वहीं, कुछ छात्रों ने गाने लिखकर भी अपनी अपील की थी, लेकिन इस सबका परीक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने सख्ती से मूल्यांकन जारी रखा।
परीक्षकों की अनुपस्थिति और मूल्यांकन का काम
यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन करते वक्त शुक्रवार को 4 केंद्रों पर 1321 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 27,786 और इंटरमीडिएट की 32,420 कापियों का मूल्यांकन किया। हालांकि, इस दौरान 773 परीक्षक अनुपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक आरपी शर्मा ने एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज और छोटेलाल कॉलेज का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 50 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का निर्देश दिया। कुछ परीक्षकों ने काली पट्टियां बांधकर कार्य किया, जो किसी प्रकार के विरोध या परेशानियों को दर्शाता है। इन घटनाओं के बीच यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन चलता रहा, और साथ ही परीक्षकों और छात्रों के बीच का यह दिलचस्प पहलू भी सुर्खियों में बना हुआ है।