'बंगाल में मतदान और मतगणना वाले दिन हुई हिंसा में निर्दोष लोग मारे गए'- CM योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jul, 2023 04:01 PM

innocent people were

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना वाले दिन हिंसा हुई, जिसमें निर्दोष लोग मारे गए। इसके साथ ही योगी ने कहा कि लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले लोग ही लोकतंत्र को...

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना वाले दिन हिंसा हुई, जिसमें निर्दोष लोग मारे गए। इसके साथ ही योगी ने कहा कि लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले लोग ही लोकतंत्र को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने नागरिकों के साथ शासन की योजनाओं में और नौकरियों में भेदभाव करना सबसे बड़ा पाप है, जो सरकारें प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकतीं थी, जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को लोकभवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित नव नियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना वाले दिन हिंसा हुई, निर्दोष लोग मारे गए। लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले लोग लोकतंत्र को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।  प्रदेश के अंदर आपने देखा होगा पंचायत, नगर निकाय, विधानसभा या किसी भी तरह का चुनाव हो, कोई हिंसा नहीं हुई। अभी तीन महीने पहले प्रदेश के अंदर चुनाव संपन्न हुए, कहीं कोई हिंसा नहीं हुई, मतदान केंद्र पर कोई कब्जा नहीं हुआ और कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई धांधली नहीं हुई।''

PunjabKesari

यूपी की नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकताः योगी
सीएम योगी ने कहा कि ‘‘यह वही प्रदेश है, जहां 2017 के पहले शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक सपना हुआ करता था, लेकिन आज यह संभव हुआ है।  नेक नियति से जब कोई कदम उठाए जाते हैं तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने यह व्यवस्था बनाई है कि चयन की प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तक किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव न होने पाए। विगत छह वर्ष में छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में हम सफल रहे हैं और आज यूपी की नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है।

PunjabKesari

चुनौती से जो घबरा जाता है वह कुछ नहीं प्राप्त कर पाताः CM
मुख्यमंत्री बोले कि चुनौती से जो घबरा जाता है वह कुछ नहीं प्राप्त कर पाता, अगर चुनौती आपके सामने है तो इसका मतलब है कि आपके लिए कुछ नए अवसर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 2021 से 2023 के बीच में डेढ़ वर्ष के अंदर हमारी सरकार 21 नियुक्ति पत्र कार्यक्रम संपन्न करा चुकी है और इसके तहत लगभग 55,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 फीसदी से ज्यादा थी और पिछले छह साल में हमारी सरकार प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ से अधिक युवाओं को हमलोगों ने स्वरोजगार के साथ जोड़ने का भी काम किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!