लूट के लिए मासूम की हत्या, 7 वर्षीय चश्मदीद की मदद से पुलिस ने घटना का किया खुलासा

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Nov, 2024 04:14 PM

innocent murdered for robbery police revealed the incident with

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में ग़ल्ला व्यापारी के घर में घुसकर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के बाद उसकी नाबालिग बेटी की हत्या कर देने के मामले में चित्रकूट  पुलिस ने 7 वर्षीय चश्मदीद की मदद से दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का...

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में ग़ल्ला व्यापारी के घर में घुसकर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के बाद उसकी नाबालिग बेटी की हत्या कर देने के मामले में चित्रकूट  पुलिस ने 7 वर्षीय चश्मदीद की मदद से दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है।  पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 21 हजार की नगदी और ज्वेलरी बरामद कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 15 नवंबर को ग़ल्ला व्यापारी कि 14 वर्षीय बेटी कि गला रेतकर हत्या हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को उसके पड़ोसियों ने दी थी घटना स्थल पर जाच करने पर प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से घटना होना प्रतीत हो रहा था और मौके पर परिस्तिथियो को देखते हुए पुलिस को ऑनर किलिंग का भी शक हो रहा था क्यों कि घटना कि जानकारी पुलिस को परिजनों ने नहीं बल्कि इसकी सूचना उसके पड़ोसियों ने दी थी। जिसपर उन्हें शक था लेकिन पुलिस कि सभी टीमे हर पहलुओं पर जांच कर रही थी तभी जांच के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर कौशाम्बी जनपद से आये नट समाज के डेरा से कुछ पुरुषो के घटना वाले दिन से ही गायब होने कि सूचना मिली। 

सीसीटीवी फोटेज में भी उसी समाज का एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था जिसपर पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति कि तलाश करते हुए नट समाज के डेरा पहुंच गई जहां पूछताछ के दौरान घटना का एक चश्मदीद सात वर्षीय बच्चा शहीद उर्फ़ अब्बे ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि गुड्डू, छूटकू, इरफ़ान, शरीफ और रहीश निवासी कौशाम्बी ने घर में चोरी के इरादे से घुसे थे जो चोरी करते समय मृतक मुस्कान के जाग जाने पर गुड्डू और उसके साथियो ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दिया था।  घर से नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए  है जिसपर पुलिस ने चश्मदीद सात वर्षीय बच्चे शहीद उर्फ़ अब्बे का न्यायालय में 164 का बयान कराने के बाद मुखबिर कि सूचना पर घटना में शामिल रहीश और उसके एक अन्य छठवे साथी कल्लू खान को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से लूट के 21 हजार कि नगदी और ज्वेलरी बरामद किया है जो घटना में शामिल मुख्य आरोपी गुड्डू और उसके 3 अन्य साथियो कि तलाश कि जा रही है।

उन्होंने बताया  घटना को अंजाम देने वाले यह सभी आरोपी अपने परिवार के साथ डेरा डालकर घटना स्थल से कुछ दूरी पर रहते थे। ये लोहे के औजारों में धार लगाने का काम करते थे और उसके एवंज में मिले अनाज को पीड़ित ग़ल्ला व्यापारी के दुकान में बेचने का काम करते थे जो पीड़ित व्यापारी से इन आरोपियों कि जान पहचान थी और कभी कभी उनके बच्चे खाना खाने कि उम्मीद में पीड़ित व्यापारी के घर आ जाते थे जो मृतक मुस्कान और उसके घर वाले उनको खाना भी खिला देते थे जिससे उनकी अच्छी पहचान थी घटना के दिन चश्मदीद बच्चा भी घर आरोपियों के साथ आया था।

घर का दरवाजा खुला होने कि वजह से आरोपियों ने घर में घुसकर चोरी कि वारदात को अंजाम देने लगे थे जो घर में अकेले सो रही मुस्कान के जाग गई। इस दौरान आरोपी गुड्डू को पहचान लेने पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।  फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है सूत्र बताते है कि चश्मदीद बच्चा शहीद उर्फ़ अब्बे भी इस घटना में शामिल था जो आरोपियों ने उसे पांच सौ रूपए का लालच देकर उसे घर के बाहर तक्के पर लगाया हुआ था जो घटना के बार आरोपियों द्वारा उसके तय किये हुए पैसे ना देने पर उस घटना का खुलासा कर दिया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!