डॉगी से खेल रही मासूम बच्ची की मौत, मां बोली- पति के बाद तुम्हारे सहारे जिंदा थी..अब मैं क्या करूंगी ?

Edited By Imran,Updated: 04 Jan, 2025 06:57 PM

innocent girl playing with dog dies

यूपी के वाराणसी जिले में गड्ढे में गिरने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची आश्रम पद्धति स्कूल के आवासीय परिसर में पालतू डॉगी के साथ खेल रही थी।  दरअसल, बच्ची डॉगी के पीछे चलना सीख रही थी।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले में गड्ढे में गिरने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची आश्रम पद्धति स्कूल के आवासीय परिसर में पालतू डॉगी के साथ खेल रही थी।  दरअसल, बच्ची डॉगी के पीछे चलना सीख रही थी। इसी दौरान चलते -चलते डॉगी सेफ्टी टैंक के पास पहुंच गया। बच्ची भी अपने छोटे-छोटे कदमों से डॉगी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगी। वह जैसे ही सेफ्टी टैंक के पास पहुंची, अचानक पैर फिसल गया और वह टैंक में गिर गई।

पूरा मामला जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ का है। बच्ची के टैंक में गिरने के बाद  जब घर वालों को बच्ची नहीं दिखी, तो सभी ने उसे ढूंढना शुरू किया। तभी चपरासी सेफ्टी टैंक के पास पहुंचा, तो उसे बच्ची का शव पानी में उतराता दिखा। उसने चिल्लाते हुए सबको आवाज दी। शोर सुनकर पहुंचा दूसरा कर्मचारी तुरंत गड्‌ढे में उतरा। बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर भागे। लेकिन, तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। आनन-फानन में घर वाले और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बच्ची का शव देखकर घर वाले बिलखने लगे। करीब 15-20 बच्ची गड्‌ढे में पड़ी रही।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!