Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2025 06:55 PM

विंध्याचल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को कूलर चोरी के शक में शौचालय में बंद कर घंटों तक मिर्ची का धुआं दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित की पहचान गोसाईपुरवा निवासी राजकुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो...
मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को कूलर चोरी के शक में शौचालय में बंद कर घंटों तक मिर्ची का धुआं दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित की पहचान गोसाईपुरवा निवासी राजकुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो अटल चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता है।
पीड़िता ने पिटाई का भी लगाया आरोप
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुकान मालिक अजय अग्रहरी, आदित्य और हर्ष ने उस पर कूलर चोरी का आरोप लगाते हुए जबरन अपराध कबूल करवाने की कोशिश की। जब उसने आरोप से इनकार किया, तो उसे रस्सी से बांधकर शौचालय में तीन घंटे तक बंद रखा गया और मिर्चा जलाकर धुएं से उसे तड़पाया गया। इस दौरान लोहे की छड़ और डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। राजकुमार की पत्नी सोनम ने पति की हालत देखकर थाने में न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा है और शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
तलाशी लेने के बाद घर पर नहीं मिला कूलर
राजकुमार ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व उसने अजय अग्रहरी की दुकान पर नौकरी शुरू की थी। रविवार को वह जब दुकान बंद पाई, तो मालिक को बुलाने उनके घर चला गया। वहीं पर उसे पकड़ लिया गया और प्रताड़ना शुरू हो गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर फोन कर कूलर चेक कराने के बहाने तलाशी ली, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ही उसे छोड़ा गया।
पुलिस कर रही है जांच
विंध्याचल थाने की पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।