Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Sep, 2023 10:28 AM

Lucknow News: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे.....
Lucknow News: आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान पर छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय आयकर विभाग ने छापा मारा, उस समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे। बता दें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम सपा आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है। बता दें कि नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं।