Edited By Imran,Updated: 30 Apr, 2022 05:47 PM

एक मनचले लड़के पर हुई चप्पल व थप्पड़ों की जमकर बौछार का वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताते है मनचला लड़का एक स्कूली छात्रा को रोज परेशान करता था यही रोज घर से स्कूल जाते समय रास्ते में कमेंट करने से बाज ही नही आ रहा था।
रायबरेली: एक मनचले लड़के पर हुई चप्पल व थप्पड़ों की जमकर बौछार का वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताते है मनचला लड़का एक स्कूली छात्रा को रोज परेशान करता था यही रोज घर से स्कूल जाते समय रास्ते में कमेंट करने से बाज ही नही आ रहा था। यही नही लड़की के भाई को फोन करके बोलता था तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं जब हदे पार होती दिखी तो लड़की ने मां से शिकायत की फिर क्या था आज भी लड़की के अगल-बगल साइकिल लगाकर जैसे ही शरारत शुरू की लड़की की माँ ने छिपकर रास्ते मे मनचले का इन्तजार किया और जमकर मनचले लड़के की पिटाई कर दी घटना गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर के पास का बताया गया।

रायबरेली में एक मजनू की बीच सड़क जमकर चप्पलों से पिटाई हुई है। परिजनों ने पिटाई का वीडियो बनाकर खुद ही वायरल किया है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके का है। यहां ददौर गांव के पास रहने वाली एक छात्रा सड़क छाप मजनू से परेशान थी। छात्रा ने पहले तो मजनू को नज़र अंदाज़ किया। बाद में जब मजनू की हरकतें ज़्यादा बढ़ीं तो छात्रा ने पूरी बात अपनी मां से बता दी। मां ने मजनू को सबक सिखाने की ठानी और उस रास्ते पर छिप कर बैठ गई जिधर से बेटी स्कूल जाती थी। बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी उसने भी अपनी साइकिल उसके पीछे लगाकर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। अचानक छात्रा की मां सामने आ गई जिसने सड़क छाप मजनू को चप्पलों से धुन दिया। इसी बीच आम लोगों का मजमा लग गया और मजनू को हिदायतें देकर छोड़ दिया गया।