Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Apr, 2023 04:11 PM

उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा है कि, निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होने बताया कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा...
बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा है कि, निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होने बताया कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर में निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्राथमिकता ही नहीं हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। निकाय चुनाव का कार्यक्रम 16 अप्रैल से परिक्षेत्र में शुरू होगा। सिद्वार्थनगर जनपद मित्र राष्ट्र नेपाल से सटा हुआ है इस दौरान सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए है।

बता दें कि, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा सीमा पर दिनरात चैकसी बरती जा रही है। नेपाल या भारत मे जब कोई भी चुनाव होता है तो कोई बाधा न आने पाये इसके लिए एक दूसरे के साथ अधिकारियों,सुरक्षा कर्मियो द्वारा बैठक करके वार्ता कर ली जाती है और एक दूसरे का भरपूर सहयोग भी मिलता है। उन्होने बताया कि सीमावर्ती थाना,चैकी प्रभारियों को चौकसी बरतने के लिए निर्देश प्रदान करते हुए कहा गया है कि हर आने जाने वाले व्यक्तियो पर कड़ी नजर रखी जाये और आने जाने का कारण भी पूंछा जाये।बढ़नी नगर पंचायत का क्षेत्र सीमा से सटा हुआ है जहां पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर बाहरी फोर्स की भी ड्यूटी लगायी जायेगी।
IG बताया कि पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरण में संपन्न होंगे। बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे नगर निकाय चुनाव द्वितीय चरण में संपन्न होगे। बिना अनुमति के अगर कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी, नेता चुनाव प्रचार करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा। जिलाप्रशासन एंव पुलिस प्रशासन द्वारा राजनैतिक होडिर्ंग, बैनर, पोस्टर हटाये जा रहे है। परिक्षेत्र मे आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो रहा है। समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले लोगो के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है।

शिकायत मिलने पर होगी त्वरित कार्रवाईः IG
बांसी-इटवा मार्ग, इटवा डुमरियागंज मार्ग, शोरहतगढ़-ढेबरूआ मार्ग, ढेबरूआ, इटवा, बढ़नी, तुलसीपुर, पचपेड़वा सहित अन्य मार्गो पर वाहनो की सघंन चेकिंग किया जा रहा है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि अगर किसी भी प्रत्याशी द्वारा किसी व्यक्ति को प्रलोभन देकर उसे मतदान के लिए मजबूर किया जाता है तो शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी। मतदान एवं मतगणना वाले दिन सीसीटीवी से भी निगरानी किया जाएगा इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश प्रदान किया गया है।