Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Feb, 2025 04:58 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक फाइनेंसर के एजेंट ने बाइक की आखिरी किस्त ना जमा करने पर बाइक खरीदने वाले शख्स के सामने एक अजीब सी डिमांड रख दी। फाइनेंसर के एजेंट ने बाइक की आखिरी किस्त ना जमा...
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक फाइनेंसर के एजेंट ने बाइक की आखिरी किस्त ना जमा करने पर बाइक खरीदने वाले शख्स के सामने एक अजीब सी डिमांड रख दी। फाइनेंसर के एजेंट ने बाइक की आखिरी किस्त ना जमा करने पर पीड़ित युवक से उसकी लड़की की शादी करवाने की डिमांड रख दी। फाइनेंसर के एजेंट की इस डिमांड से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर फाइनेंसर के एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का है। यहां के निवासी श्रीपाल ने हीरो कंपनी की एक बाइक को 2022 में हीरो फाइनेंस लिमिटेड से फाइनेंस कराया था। युवक ने बाइक की 23 किस्त जमा कर दी थीं। बाइक की आखिरी किस्त ना जमा करने पर फाइनेंसर के एजेंट अहिम खान ने श्रीपाल के सामने उसकी बेटी की शादी अपने साथ करने की डिमांड रख दी। अहिम खान ने कहा कि वह उसकी लड़की की शादी उससे करवा दे तो वो उसकी बाइक की क़िस्त जमा कर देगा। फाइनेंसर की यह डिमांड सुनकर श्रीपाल और उसका पूरा परिवार सदमे में आ गया। फिर श्रीपाल ने वीर थाने पहुंचकर फाइनेंसर के एजेंट अहिम खान के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक श्रीपाल ने बताया कि उसने बाइक की सभी किस्तों को समय पर जमा कर दिया था। आखिरी क़िस्त किसी कारण वश नहीं जमा कर पाया और उसमें थोड़ा विलंब हो गया था। जिसके चलते उसके मोबाइल पर एक अहिम खान नामक युवक का फोन आया। अहिम खान ने पहले तो श्रीपाल को खूब बुरा भला सुनाया। अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। फिर उसने डिमांड रखी कि वह अपनी लड़की की शादी उससे करवा दे तो वो उसकी आखिरी क़िस्त जमा कर देगा। इसी मामले को लेकर श्रीपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।