कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का नया लुक, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Edited By Imran,Updated: 22 May, 2025 06:10 PM

new look of govindpuri railway station of kanpur

उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कानपुर के उपनगरीय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस स्टेशन का लोकार्पण आज, 22 मई...

कानपुर [प्रांजुल मिश्रा ] : उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कानपुर के उपनगरीय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस स्टेशन का लोकार्पण आज, 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।

करीब 25.5 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को पूरा किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, स्थानीय सांसद, विधायक, और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सतीश महाना ने फीता काटकर भौतिक रूप से उद्घाटन किया।
PunjabKesari
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन देशभर में चुने गए 103 स्टेशनों में से एक है जिन्हें आधुनिक रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पुनर्विकास के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें नया पैदल पुल, दिव्यांगों के लिए विशेष इंतज़ाम, बेहतर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं।

गोविंदपुरी स्टेशन अब पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा
एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नवीन प्रकाश ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन अब पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा और आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे यात्रा का अनुभव और भी बेहतर हो सकेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!