Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Sep, 2025 05:25 PM

यूपी में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े-बड़े वादे और दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में तस्वीर कुछ और ही है। कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार देर रात छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश कर ली। उसने कोई चिट्ठी नहीं, बल्कि VIDEO...
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): यूपी में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े-बड़े वादे और दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में तस्वीर कुछ और ही है। कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार देर रात छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश कर ली। उसने कोई चिट्ठी नहीं, बल्कि VIDEO बनाकर अपना दर्द सुनाया और आरोपियों के नाम तक उजागर कर दिए।
पहले गेट पीटा, फिर जबरन अंदर घुसने की कोशिश
युवती ने वीडियो में कहा, “मैं आत्महत्या करने जा रही हूँ। मैंने ऑलआउट पी लिया है। मोहल्ले के सचिन निगम, धर्मेंद्र भट्ट, ओम साहू और राजू सिंह मुझे रोज परेशान करते हैं। मैं बहुत दुखी हूँ।” दरअसल, शुक्रवार रात वह मोहल्ले की बर्थडे पार्टी में गई थी। रात करीब डेढ़ बजे लौटी तो उसके घर पर दबंग युवक पहुँच गए। पहले गेट पीटा, फिर जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। युवती के मुताबिक, आरोपी शराब के नशे में थे और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। युवती जैसे-तैसे शोर मचाकर बाहर भागी। कुछ लोग मदद को आए तो आरोपियों ने उन्हें भी गालियाँ दीं और धमकी देकर चलते बने।
अंजाम भुगतने की धमकी
युवती ने बताया कि जब घर पहुंची तो पहले मंजिल पर रहने वाले युवक सचिन निगम, सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले धर्मेंद्र भट्ट, ओम साहू ने नशे की हालत में मेरे घर आ गए और मेरा गेट पीटने लगे। जब मैंने दरवाजा खोला तो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। बोले- बताओ हम लोग भी चले तुम्हारे साथ। इसके बाद मेरे घर में मुझे खींच लिया। मैं शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली। अपनी जान बचाने को चिल्लाने लगी। तभी मेरे जान पहचान के कुछ लोग पहुंच गए। जब उन्होंने मुझे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनसे भी गाली-गलौज की। वहीं शोर सुनकर जब मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए।
पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
युवती ने बताया- मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि मुझे ही गलत ठहराने लगे। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो जो की क्षेत्र वासियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, का कहना है युवती के परिजन गाली गलौज करके पूरे मोहल्ले में आतंक मचाते हैं।