Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2025 12:24 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं, उसने अपने बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं, उसने अपने बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपी पति को शक था कि बड़े भाई से पत्नी के अवैध संबंध थे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सतीश चौहान ने अपनी पत्नी सरोज पर शक करते हुए यह खौफनाक कदम उठाया। उसे शक था कि उसकी पत्नी का उसके बड़े भाई अतीश से संबंध है। जानकारी के अनुसार, सतीश की शादी हाल ही में 13 अप्रैल को महराजगंज जिले के रसूलपुर टोला पिपरा निवासी सरोज से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 21 अप्रैल को सरोज मायके गई और उसी रात विदाई कराकर ससुराल लौट आई थी।
पत्नी की हत्या कर रात भर कमरे में बैठा रहा पति
बुधवार को घर में बहू के स्वागत की रस्म अदा की गई। रात में परिवार ने साथ में खाना खाया। इसके बाद सतीश अपनी पत्नी को कमरे में लेकर चला गया। रात में सोते समय सतीश ने पत्नी सरोज का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव के साथ पूरी रात कमरे में रहा।
भाई पर हमला करके आरोपी हुआ था फरार
सुबह आरोपी ने अपने बड़े भाई अतीश पर भी हमला किया और फिर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल अतीश को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही समय बाद पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया।