Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Sep, 2023 03:47 PM

Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने महज एक शक के चलते अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी....
Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने महज एक शक के चलते अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी ने थाने जाकर अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

'पहले नल के हत्थे से बुरी तरह पीटा और फिर...'
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज स्थित घोसियारी मस्जिद के निकट रहने वाली रेशमा (32) पत्नी आसिफ शनिवार रात को बेटी और बेटे के साथ सो रही थी। आधी रात को पति कमरे में पहुंचा और उसने बेटे और बेटी से बाहर जाने के लिए कहा। बेटे और बेटी जैसे ही बाहर गए, वैसे ही पति ने नल के हत्थे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से रेशमा बेहोश हो गई। उसी दौरान पति ने बांके से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसको देखने के बाद बच्चे रोने लगे।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति पहुंचा थाने
घटना को अंजाम देकर आसिफ आज सुबह दरगाह थाने पहुंचा और उसने पुलिस से हत्या करने का अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मोबाइल पर पत्नी किसी से बात कर रही थी, जिस पर शक होने के कारण आसिफ ने पत्नी की हत्या कर दी। मृतक महिला की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।