Edited By Ramkesh,Updated: 12 Mar, 2025 06:55 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब के बघौली इलाके में सेमरा खुर्द मजरा महरी गांव में भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। लोगों ने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। जब तब फायर बिग्रेड की टीम...
हरदोई (मनोज सहारा): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब के बघौली इलाके में सेमरा खुर्द मजरा महरी गांव में भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। लोगों ने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। जब तब फायर बिग्रेड की टीम आती तब तक तीन घरों को चपेट में ले लिया। आग में एक बाइक, नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और गृहस्थी का सामान खाक हो गया। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने पंपसेट और समरसेबल की मदद से पानी डालकर घंटों मशक्कत की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब 10 लाख रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।
तीन घरों को आग ने चपेट में लिया
मिली जानकारी के मुताबिक बघौली थाना क्षेत्र के बीरेंद्र पुत्र नोखे के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने बीरेंद्र के भाई जगत प्रसाद और दीनदयाल पुत्र बेच्चा के घरों को भी चपेट में ले लिया। घरों में आग लगने की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पंपसेट और समरसेबल से पानी लाकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक तीनों घर जलकर राख हो चुके थे। इस आग में बीरेंद्र की बाइक और खाने-पीने का सामान जल गया। वहीं, जगतप्रसाद के घर में रखे 60 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और पूरा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। दीनदयाल के घर की भी पूरी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई।
राजस्व कर्मचारी क्षति के आकलन में जुटे
घटना की सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार मलबे में अपनी बची-खुची चीजें तलाश रहे हैं।
पीड़िता को हर संभव मदद देगी सरकार
ग्रामीण प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सीओ बघौली अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि चूल्हे से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।