हरदोई में युवक को गोली मारने के मामले का CCTV फुटेज वायरल, फायरिंग कर लोगों को दौड़ाते दिखे हमलावर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jul, 2025 02:04 AM

cctv footage of a youth being shot in hardoi goes viral

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शहर से सटे कोतवाली देहात इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले का आज सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कुछ हमलावर जिनकी संख्या अधिक की है उनमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए लोगों को दौड़ते हुए दिखाई...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में शहर से सटे कोतवाली देहात इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले का आज सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कुछ हमलावर जिनकी संख्या अधिक की है उनमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए लोगों को दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी हुई थी जिसको ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के लिए भेजा गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
PunjabKesari
वायरल सीसीटीवी फुटेज वीडियो कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार में हुई गोली कांड का है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता कि कैसे कुछ हमलावर महोलिया शिवपार जाकर वहां खड़े युवाओँ को खदेड़ते हुए हवाई फायरिंग कर रहे है जिससे दहशत का माहौल बनाया जा सके। गुटवाजी में हुई इस वारदात में एक युवक के गोली लग गयी थी जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था और उसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसको मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। उसके बाद इस पूरे प्रकरण में तीन युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब इस घटना की वीडियो फुटेज वायरल हुआ है।
PunjabKesari
कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार गांव में आज उस समय दहशत फैल गई जब अचानक लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शामिल नाम के एक युवक के सीने में गोली लगी हुई थी जो मौके पर घायल पड़ा था। दरअसल शामीन और शिवा के बीच में कुछ तकरार हुई थी जिसके बाद घटना हुई थी। अब आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी पकड़ी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!