‘हिंदुत्व की आवाज’ संगठन ने की मांग- ‘आफताब को हमें सौंप दें, हम हिसाब बराबर कर लेंगे’

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Nov, 2022 05:37 PM

hindutva ki awaz  organization demands  hand over aftab to

दिल्ली के महरौली इलाके में हुआ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रद्धा की इतने बुरे तरीके से हत्या की गई कि किसी की भी रूह कांप जाए। श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसके 35 टुकड़े किए हैं। इस घटना को लेकर...

मेरठ: दिल्ली के महरौली इलाके में हुआ श्रद्धा हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रद्धा की इतने बुरे तरीके से हत्या की गई कि किसी की भी रूह कांप जाए। श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसके 35 टुकड़े किए हैं। इस घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में यूपी के मेरठ में भी हिंदू संगठनों ने कमिश्नर ऑफिस के सामने आफताब का पुतला फूंका और कहा कि आफताब को फांसी होनी चाहिए, नहीं तो आफताब को हमारे हवाले कर दो, हम खुद हिसाब कर लेंगे।

समाज सेवी सचिन सिरोही ने अपने संगठन ‘हिंदुत्व की आवाज’ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेरठ के सबसे चहल-पहल वाले चौक कमिश्नर ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करते हुए आफताब का पुतला बनाया। पहले तो पुतले को चप्पल-जूते से मार लगाई और उसके बाद पुतला फूंक दिया। इस बीच संगठन के लोगों ने आफताब मुर्दाबाद के नारे लगाए।‘हिंदुत्व की आवाज’ के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि श्रद्धा हत्याकांड मामले में सीबीआई और एनआईए के जांच कराई जाए। जांच होते ही आफताब को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही सचिन सिरोही ने रोष जताते हुए मांग की कि आफताब को सरकार हमें सौंप दे, ताकि हम अपनी बहन श्रद्धा का हिसाब ले सकें। साथ ही समाज में एक उदाहरण भी पेश होगा, जिससे आगे कभी भी कोई लव जिहाद जैसी घटना को अंजाम नहीं दे सकेगा। इतना ही नहीं सचिन सिरोही ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि अफताब पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, उसने हमारी बहन को मटन के टुकड़ों की तरह काट दिया। श्रद्धा की निर्मम हत्या के बाद हिंदू समाज में इतना रोष है कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कह दिया कि 15 दिन के अंदर-अंदर अगर आफताब को सजा नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!