Namaz In School: स्कूल में जबरन नमाज़ पढाए जाने से हाथरस की DM का इनकार, दिए जांच के आदेश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Apr, 2023 09:24 AM

hathras dm refuses to offer namaz in school orders for inquiry

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में एक निजी स्कूल (Private School) में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर नमाज (Namaz) अदा किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है। हालांकि स्कूल...

हाथरस: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में एक निजी स्कूल (Private School) में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर नमाज (Namaz) अदा किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन (School Management) ने विवाद को देखते हुए प्रधानाध्यापक (Headmaster) और दो शिक्षकों (Teacher) को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। शुक्रवार को लोगों ने स्कूल (School) के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया।

PunjabKesari

हाथरस की डीएम का स्कूल में नमाज़ पढ़ाए जाने से इनकार
हाथरस की जिलाधिकारी (डीएम) अर्चना वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही यह खबर कि स्कूल परिसर में नमाज पढ़ी गई, तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि यह एक सर्वधर्म कार्यक्रम की तैयारी का एक हिस्सा था जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न धर्मों के अनुयायियों की भूमिका निभाई। वर्मा ने कहा कि घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। डीएम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (शहरी) के नेतृत्व में जांच टीम को पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन घटना के वीडियो को प्रसारित करने की कोशिश करेगा ताकि हर कोई सच्चाई देख सके।

PunjabKesari

स्कूल परिसर में मोहम्मद इकबाल की उर्दू कविता "लब पे आती है दुआ बनके" पर हुआ था एक कार्यक्रम
वहीं दक्षिणपंथी कार्यकर्ता व्यास देवकी नंदन द्वारा इस घटना पर आंदोलन शुरू करने की धमकी देने की एक रिपोर्ट पर वर्मा ने कहा कि उन्हें तथ्यों के बारे में सूचित किया गया है। सूत्रों ने कहा कि स्कूल परिसर में नमाज अदा नहीं की गई, लेकिन मोहम्मद इकबाल की उर्दू कविता "लब पे आती है दुआ बनके" पर एक कार्यक्रम हुआ था। इकबाल प्रसिद्ध गीत "सारे जहां से अच्छा" के लेखक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!