Hardoi News: चाट खिलाने के बहाने युवती का अपहरण, पीड़िता बोली- 5 दरिंदों ने 5 दिनों तक किया दुष्कर्म

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2023 11:10 PM

hardoi news girl kidnapped on the pretext of feeding her chaat victim said

पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पांच लोगों पर चाट खिलाने के बहाने गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि एक कमरे में बंद कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। 11 नवंबर की शाम गांव के पास उसे छोड़कर आरोपी...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पांच लोगों पर चाट खिलाने के बहाने गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि एक कमरे में बंद कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। 11 नवंबर की शाम गांव के पास उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जीजा-साले के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं पीड़ित युवती किसान यूनियन नेताओं के साथ एसपी के पास पहुंची और मामले में अब तक प्रभावी कार्यवाई न करने का आरोप लगाया है। एएसपी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari
एसपी आफिस पहुंची पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इस युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छह नवंबर को पाली में मेला देखने गई थी। गांव का ही प्रदीप शाहजहांपुर के खपटिनपुर चौकी कुर्रिया निवासी अपने साले अनूप के साथ मेला देखने आया था। आरोप है कि चाट खिलाने के बहाने युवती को सड़क तक ले गए। यहां पहले से खड़ी कार में डालकर एक अंजान जगह पर स्थित एक कमरे में ले गए। कमरे में युवती को बंद कर दिया। आरोप है कि प्रदीप के साथ तीन अन्य युवक भी थे। पांच दिनों तक बारी-बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 11 नवंबर की शाम छह बजे युवती को रूपापुर मार्ग पर निजामपुर पुलिया के पास छोड़कर आरोपी भाग निकले। परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने प्रदीप और उसके साले अनूप के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा।
PunjabKesari
आज पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची और प्रभावी कार्यवाई न होने की बात की। युवती के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह आदि भी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने मामले में अधिकारियों से बात की है तो कार्यवाई का भरोसा मिला है। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पहले से ही दर्ज है बयान आदि हो गए है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!