Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Sep, 2022 01:49 PM

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामा करते हुए उसने खुद को एसपी की पत्नी बताया। उसने आते-जाते लोगों से अभद्रता भी की।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले उस वक्त हड़कंप मच गया जब नशे में धुत महिला ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामा करते हुए उसने खुद को एसपी की पत्नी बताया। उसने आते-जाते लोगों से अभद्रता भी की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को शांत कराया और उसे घर भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यहां एक महिला ने बीच सड़क पर शराब के नशे में खूब हंगामा किया। उसने लोगों से अभद्रता भी की। जब एक युवक ने महिला से शराब पीने के बारे में पूछा तो महिला ने उससे झगड़ते हुए कहा, ”क्या में खुद शराब नहीं पी सकती। मेरी क्या औकात नहीं हैं।” इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों को गाली देने लगी। वह कहती है कि पुलिसकर्मी कितने अच्छे होते हैं, मुझे सब मालूम है। इसके बाद महिला ने पान मसाला लिया। इस दौरान उसने दुकानदार और एक ठेले वाले का सामान फेंक दिया। इस बात पर जब एक युवक ने ऐतराज जताया तो वह उससे भिड़ने लग गई। जब वीडियो बना रहे युवक ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रही हो तो वह कहती है कोई उपद्रव नहीं कर रही हूं।

वायरल वीडियो में महिला खुद को एसपी की पत्नी बताती दिखी। इस दौरान वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते भी दिख रही है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा कर शांत कराया। उसके बाद उसके गंतव्य को जाने वाली बस पर बैठाकर रवाना कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपना नाम शिवानी चौरसिया बताया है। वह हहुब चौकी शाहजहांपुर की रहने वाली है। उसे घर भेज दिया गया है।
