Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Mar, 2025 03:33 AM

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज थाना नाका क्षेत्र निवासी सुमित ओझा (29) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर टेंपो...
Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज थाना नाका क्षेत्र निवासी सुमित ओझा (29) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर टेंपो और थार चालक के बीच विवाद हो रहा था, जिसमें सुमित बीच-बचाव करने पहुंचे थे। तभी बहस के दौरान थार सवार ने सुमित पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और घबराए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सुमित के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतका की भाभी अपराजिता ने बताया कि सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में सुमित छोटा था।

इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर ये बेखौफ बदमाश कौन हैं, जो दिनदहाड़े हत्या करने से भी नहीं डरते। जिस तरह से छोटी सी बात पर सरेआम फायरिंग कर हत्या कर दी गई, उसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।