Edited By Imran,Updated: 04 Apr, 2025 03:15 PM

लोक सभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई जगह इस बिल का विरोध भी किया जा रहा है।
लखनऊ: लोक सभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई जगह इस बिल का विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच राजधानी में बीच शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस को आशंका थी कि सुमैया राणा बाहर जाकर प्रदर्शन या भीड़ इकट्ठा कर सकती हैं। इसी वजह से आज उन्हें उनके घर पर रोका गया था। हालांकि इस दौरान पुलिस और सुमैया राणा के बीच जमकर नोकझोक हुई। सुमैया राणा का कहना है कि घर के बाहर तैनात हुए पुलिसकर्मी के पास किसी भी प्रकार का लिखित में कोई आदेश नहीं है, जो हमें वो दिखा सकें। प्रदर्शन की सिर्फ अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर के बाहर लखनऊ पुलिस पहरा दे रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है।