बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हुक्का बार संचालकों पर कसा शिकंजा, 5 कैफे सील और...

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Apr, 2025 02:10 PM

police raided five cafes in bareilly and detected illegal  hookah bars

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली के प्रेम नगर इलाके में पुलिस ने पांच कैफे पर छापा मारकर अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में 13 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छापेमारी के दौरान...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली के प्रेम नगर इलाके में पुलिस ने पांच कैफे पर छापा मारकर अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में 13 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छापेमारी के दौरान पता चला कि इन कैफे के भूमिगत तल में हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे जहां युवा शराब पीते और अन्य नशीले पदार्थ भी लेते पाए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 पुरुषों और तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बरेली में 5 कैफे पर छापा मारकर अवैध ‘हुक्का बार'...
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि इलाके के कई कैफे मादक द्रव्यों को बढ़ावा देने का काम कर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके बाद छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पांचों कैफे के मालिकों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जांचकर्ताओं ने पाया कि इनमें से किसी भी कैफे के पास ‘हुक्का बार' संचालित करने का लाइसेंस नहीं था और इन परिसरों को सील करने का काम गुरुवार देर रात तक जारी रहा। अधिकारियों ने कहा कि इन कैफे के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!