Surya Pratap Shahi: कृषि मंत्री बोले- किसानों की बेहतरी के लिए ‘एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर’ को मजबूत कर रही सरकार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Dec, 2022 08:09 PM

government is strengthening agriculture infrastructure the betterment of farmers

Surya Pratap Shahi: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने शनिवार को कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिये एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

देवरिया, Surya Pratap Shahi: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने शनिवार को कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिये एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। शाही ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में 2046 किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) बनाये गये हैं। इनमें से 100 एफपीओ को 60 करोड़ रूपये बीज प्रसंस्करण संयंत्र के लिये दिये गये हैं जिसके माध्यम से किसान राज्य के भीतर ही बीज उत्पादन का कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रबी की खेती का विस्तार हुआ है। इस साल 21 दिसंबर तक करीब 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल हुई है। गेंहू के उत्पादन में राज्य देश में सर्वोच्च स्थान पर है और उत्तर प्रदेश देश में 32 फीसदी गेंहू उत्पादन करने वाला राज्य हो गया है। तिलहन और दलहन की फसल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: New Year 2023: नए साल पर पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, यूपी पुलिस ने जारी किए निर्देश
PunjabKesari
UP में 18 जिलों से करीब 42 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद
कृषि मंत्री ने कहा कि देश में डेढ़ लाख करोड़ रूपये का खाद्य तेल आयात किया जाता है तथा 25 हजार करोड़ रूपये का दलहन आयात किया जाता है। अगर किसान इसे खुद पैदा करें तो हमारा देश तिलहन और दलहन के मामले में आत्मनिर्भर हो सकता है। इसी को देखते हुए सरकार ने सरसों की साढ़े पांच लाख फ्री मिनी किट किसानों को उपलब्ध कराया गया है जिसका परिणाम रहा है कि प्रदेश में तिलहन और दलहन की फसलों में अच्छी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 4384 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं और अभी तक लगभग 40 लाख मीट्रिक टन की धान की खरीदारी की गई है। प्रदेश के 18 जिलों से करीब 42 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। खेती में राज्य के भीतर बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है और हम आज अपनी आवश्यकता से अधिक खाद्यान्न उत्पादन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ये नहीं देखा तो क्या देखा! 2022 की सबसे चर्चित लड़ाई, 'तू-तड़ाक' से 'बाप' तक पहुंचे अखिलेश और केशव मौर्य
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में 119 चीनी मिलें हैं
उन्होंने बताया कि इसी तरह फल और सब्जियों में चार करोड़ मीट्रिक टन से ज्यादा उत्पादन किये हैं। शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 119 चीनी मिलें हैं। सरकार ने किसानों के एक-एक गन्ने को पेरने का काम किया है और किसानों के गन्ना मूल्य का ससमय भुगतान करते रहते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!