Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Mar, 2023 09:59 PM

एक निजी होटल का उद्घाटन करने पहुँचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, मीडिया से वार्ता कर राहुल गांधी की सदस्यताा जाने पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर झूठे मुकद्दमे दर्जकर फंसा रही है सरकार, ये तानाशाही सरकार है, हम बता दें कि ताना...
इटावाः एक निजी होटल का उद्घाटन करने पहुँचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, मीडिया से वार्ता कर राहुल गांधी की सदस्यताा जाने पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर झूठे मुकद्दमे दर्जकर फंसा रही है सरकार, ये तानाशाही सरकार है, हम बता दें कि ताना शाही ज्यादा दिन तक नही चलती।

यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद ने जान को खतरा बताया तो भड़के शिवपाल, कहा- ‘उपमुख्यमंत्री ने उड़ाई कानून व्यवस्था की खिल्ली’
सरकार कोई भी वादा नहीं निभाती
शिवपाल यादव ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई विकास कार्य नहीं किया। किसान को गेहूं, धान की फसलों पर लुटवा दिया है। महंगाई के कारण पूरे देश के सामने संकट पैदा कर दिया है। सरकार सिर्फ झूठ बोलती है। सरकार ने दो करोङ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अभी तक अपना वायदा पूरा नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें-कोलकाता में सपा की कार्यकारिणी बैठक आज, अखिलेश, शिवपाल सहित जया बच्चन भी शामिल
2024 के चुनाव में बीजेपी को जरूर हरायेंगे
शिवपाल यादव ने कहा कि हम अपना संगठन और मजबूत कर रहे हैं। जनता भी परेशान हो चुकी है। इस बार निश्चय ही 2024 के चुनाव में बीजेपी को हरायेंगे। अब बीजेपी की सरकार नही बन सकती है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे और दलों को जोड़ना है कि नहीं ये निर्णय हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा। इस दरमियान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, और उनके बेटे अंकुर यादव भी मौजूद रहे।