Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 01:23 PM

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 10 Pro XL, की डिटेल लॉन्च से पहले लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। स्मार्टफोन की थिकनेस (मोटाई) 8.5mm होगी, जो कि पिछले मॉडल...
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 10 Pro XL, की डिटेल लॉन्च से पहले लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। स्मार्टफोन की थिकनेस (मोटाई) 8.5mm होगी, जो कि पिछले मॉडल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल के जैसी होगी। इसका मतलब यह है कि इस फोन में थिकनेस के मामले में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा, डिस्प्ले साइज में भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, जैसा कि Android Headlines की लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
पिक्सल 10 सीरीज की लॉन्चिंग और फीचर्स
पिछले साल Google Pixel 9 सीरीज अगस्त महीने में लॉन्च हुई थी, जो गूगल के अन्य लॉन्च से दो महीने पहले थी। इसी वजह से, पिक्सल 9 सीरीज को Android 15 के बजाय Android 14 के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद Android 15 का ऐलान हुआ, लेकिन पिक्सल फोन के लिए अपडेट अक्टूबर तक तैयार नहीं हो पाया। इस बार, उम्मीद है कि Pixel 10 सीरीज को Android 16 के साथ अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। गूगल 3 जून को Android 16 को AOSP (Android Open Source Project) पर रिलीज करेगा, और पिक्सल 10 सीरीज का लॉन्च फिर से अगस्त में होने की संभावना है।
Pixel 10 Pro Fold के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
गूगल के Pixel 10 Pro Fold को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर पिछले साल की ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो इसे Pixel 10 सीरीज के साथ अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में एक बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसके अलावा दो और छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकते हैं।
जानिए, कौन से मॉडल होंगे लॉन्च?
गूगल के द्वारा Pixel 10 Pro XL के साथ-साथ Pixel 10, Pixel 10 Pro, और Pixel 10 Pro XL को पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों मॉडल्स के डायमेंशन (लंबाई, चौड़ाई, और मोटाई) पहले के जैसे ही रह सकते हैं।
Google Pixel 10 के फीचर्स
Google Pixel 10 के बेस वेरिएंट में पहले की तरह 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसकी थिकनेस 8.6mm होगी और कैमरा मॉड्यूल की मोटाई 3.4mm होगी। इस प्रकार, फोन की कुल थिकनेस 12mm होगी। लीक रेंडर्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन में फ्लैट रेंडर्स और हल्के कर्व्ड एज देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, पावर बटन भी देखने को मिल सकता है।
Google Pixel 10 Pro के फीचर्स
Google Pixel 10 Pro की थिकनेस 8.6mm होगी, जो Pixel 9 Pro से थोड़ा पतला होगा। इसका डिस्प्ले साइज 6.3 इंच होगा और इसमें नई Tensor G5 चिपसेट दी जा सकती है, जो बेहतर प्रदर्शन के लिए हो सकती है। वहीं इन लीक्स के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि पिक्सल 10 सीरीज में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन इसमें कुछ नई तकनीक और डिज़ाइन के सुधार हो सकते हैं।