पीजीआई लखनऊ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका: नर्सिंग ऑफिसर सहित 1479 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jun, 2025 03:16 PM

golden opportunity to get a job in pgi lucknow recruitment

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) ने कई पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1479 पदों पर भर्ती करेगा, जिसमें 1200 नर्सिंग...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) ने कई पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1479 पदों पर भर्ती करेगा, जिसमें 1200 नर्सिंग आफिसर शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। सभी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। भर्ती प्रक्रिया जुलाई तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

नोटिफिकेशन जारी
 संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया ने भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। संस्थान ने सभी पदों के लिए पाठ्यक्रम भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। परीक्षा लखनऊ के अलावा कई शहरों में आयोजित की जाएंगी।

कई नए विभाग की हो रही है शुरुआत
आरके धीमान ने बताया एसजीपीजीआईएमएस में कई नए विभाग शुरू हुए हैं। जिसको देखते हुए गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती बेहद जरूरी है। इसमें नर्सिंग आफिसर के लिए 1200 पद निकाले गए हैं, जो ज्यादार नए विभागों में तैनाती होंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से संस्थान में मरीजों की देखभाल व उनके इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
1- संस्थान में ओटी असिस्टेंट के 81 पद खाली हैं
2- हॉस्पिटल अटेंडेंट के 43 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
3- जूनियर अकाउंट आफिसर के छह पद रिक्त है
4- टेक्निकल ऑफिसर सीडब्ल्यूएस बायोमेडिकल के एक, पद
5- न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट के सात पद रिक्त है
6- स्टोर कीपर के 22 पद खाली है
7- मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-2 के दो पर खाली है।
8- सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 32 पर रिक्त है।
9- स्टेनोग्राफर के 64 पर रिक्त है
10- सीएसएसडी असिस्टेंट के 20 और ड्राफ्टमैन के एक पद भर्ती होनी है।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क जीएसटी समेत 1180 रुपये और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 708 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा जिससे मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की बाधा न बने। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!