Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 May, 2025 05:26 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ दी है। बीते एक महीने में 25 से अधिक एनकाउंटर और 35 से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।...
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ दी है। बीते एक महीने में 25 से अधिक एनकाउंटर और 35 से ज्यादा कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा ना सिर्फ नाम से चर्चा में है, बल्कि इसके नतीजे भी हैरान कर देने वाले हैं। इस अभियान का मकसद है सक्रिय अपराधियों को पकड़ना, और पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों का एनकाउंटर करना। ऑपरेशन का नाम लंगड़ा इसलिए रखा गया है क्योंकि ज्यादातर एनकाउंटर में अपराधी पैर में गोली लगने के बाद लंगड़ाते हुए पकड़े गए।

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का
गाजियाबाद पुलिस के एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में लगातार अपराधी गिरफ्तार किए जा रहे है। कोई अपराधी अगर पुलिस पर हमला करता है तो उसे पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ता है। पुलिस तमाम प्रयासों से इस कोशिश में है कि गाजियाबाद में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके और जनता को राहत दिलाई जा सके।

किस थाना क्षेत्र में कितनी मुठभेड़
"बीते एक महीने में गाजियाबाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 25 से ज्यादा एनकाउंटर किए। इनमें लूट, हत्या, रंगदारी जैसे संगीन मामलों में शामिल बदमाश घायल हुए या गिरफ्तार हुए। विजय नगर थाना क्षेत्र ने 3 मुठभेड़ों में 4 अपराधी, नंदग्राम थाना क्षेत्र में 2 मुठभेड़ों के दौरान 2 अपराधी, इंद्रापुरम में दो, कौशाम्बी में 2, शालीमार गार्डन में दो, टीला मोड़ में दो, वेब सिटी में दो ऐसे तमाम थाना क्षेत्रों में कई मुठभेड़ों के दौरान कई बदमाश गिरफ्तार किए गए है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं।"

क्या कहना है महिलाओं का
गाजियाबाद निवासी पूनम कर काजल ने बताया कि "अब रात को भी बेफिक्री से निकल सकते हैं। पहले डर लगता था कि कब क्या हो जाए। पुलिस की ये कार्रवाई स्वागत योग्य है। योगी सरकार में पुलिस द्वारा अपराधियों का लगातार एनकाउंटर जारी है। "पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से गाजियाबाद में अपराध के ग्राफ में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अब अपराधी या तो शहर छोड़ चुके हैं या गिरफ्तारी के डर से छिपे हुए हैं। ऑपरेशन लंगड़ा गाजियाबाद पुलिस की ओर से एक सख्त संदेश है कि अपराध करोगे तो या सलाखों के पीछे जाओगे, या लंगड़ाते हुए अस्पताल। अब देखना होगा कि ये मुहिम कितनी लंबी चलती है और अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाने में कितनी कामयाब होती है।