Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Aug, 2023 02:03 PM

Ghaziabad News: एक तरफ जहां पूरे देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने करोंड़ो भारतीयों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से देश को शर्मसार करने...
(संजय मित्तल)Ghaziabad News: एक तरफ जहां पूरे देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने करोंड़ो भारतीयों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से देश को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है, जहां कूड़े की गाड़ी में तिरंगे को रखकर बांटा गया। इस घटना ने हर देशवासी के सिर को शर्म से झुका दिया। जहां गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने तिरंगे को कूड़े की गाड़ी में डालकर राष्ट्रीय ध्वज का तो अपमान किया ही साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 'हर घर तिरंगा' को भी पलिता लगा दिया।
नगर आयुक्त ने रखा था 5 लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने 5 लाख तिरंगे झंडे शहर में बांटने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे का ही अपमान कर डाला। गाजियाबाद नगर निगम के कर्मी तिरंगे झंडे को कूड़े की गाड़ी में रखकर घर-घर बांटने निकल गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कूड़े की गाड़ी में रखे राष्ट्रीय ध्वज का फोटो खींचते हुए वीडियो भी बना लिया जो अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिलहाल कूड़े की गाड़ी में रखे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की फोटो खींचकर इसकी शिकायत गाजियाबाद कमिश्नर से की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसे नगर आयुक्त को भी टैग किया गया है।

धर्मेंद्र नाम के शख्स ने शेयर की वीडियो और फोटो
आपको बता दें कि इस वीडियो और फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र नाम के शख्स ने लिखा कि "यह यह कैसी मुहिम है? वहीं नगर निगम गाजियाबाद की देश की स्वाधीनता का प्रतीक तिरंगा नगर निगम गाजियाबाद की प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से हर घर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है। उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस, सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम गाजियाबाद को टैग करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।