Gadar 2: 'गदर 2' की सफलता से खुश हुईं  Kangana Ranaut, बोलीं- तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Aug, 2023 04:54 PM

gadar 2 kangana ranaut happy with the success of  gadar 2

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया। जहां तमाम सितारे ...

यूपी डेस्क: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया। जहां तमाम सितारे सनी देओल को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पर अपना रिएक्शन दिया है।
PunjabKesari
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर की सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ तारीफ
शनिवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल की ‘गदर 2’ देखने के लिए थिएटर के बाहर लगी ऑडियंस की भीड़ का एक वीडियो शेयर किया और तारीफ करते हुए कहा कि ये लोगों की जिंदगी में 'एक्साइटमेंट और नेशनलिज्म वापस लाती है।' कंगना ने कहा कि फिल्म अपने शुरुआती दिन में 'आसानी से' 65-70 करोड़ रुपये कमा सकती थी, अगर यह उसी दिन रिलीज नहीं होती जिस दिन एक और बड़ी फिल्म, अक्षय कुमार-स्टारर ओएमजी 2 रिलीज हुई थी।
PunjabKesari
'कोई माफिया राजनीति नहीं, कोई खरीदी गई समीक्षा नहीं...'
आगे कंगना ने कहा कि ‘गदर 2’ 'फर्जी प्रोपेगैंडा' की मदद के बिना अच्छा परफॉर्म कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "कोई माफिया राजनीति नहीं, कोई खरीदी गई समीक्षा नहीं, कोई नकली प्रचार नहीं, थोक कॉर्पोरेट बुकिंग के माध्यम से टिकट नहीं खरीदना, कोई कार्टून दिखने वाले अभिनेता नहीं, प्रॉपर मर्दाना हीरो और प्रॉपर मासी कंटेंट..."
PunjabKesari
'तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें...'
एक्ट्रेस ने सनी देओल की भी तारीफ करते हुए लिखा, "छुट्टियों को भूल जाइए, अगर ये सिंगल रिलीज होती तो पहले दिन आसानी से 65-70 करोड़ रुपये कलेक्शन हो सकता था... लेकिन इससे सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में इकोनॉमिक सूखा खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि लोगों को देखें, खुश हूं सिनेमा को लोगों के जीवन में उत्साह और राष्ट्रवाद वापस लाते हुए देखें... तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें।"
PunjabKesari
2001 में रिलीज हुई थी गदर
बता दें, सनी देओल ने 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह की भूमिका निभाई थी और इसके दूसरे पार्ट गदर 2 में भी वह तारा सिंह की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गदर 2 का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!