Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Jul, 2023 06:34 PM

पंजाब केसरी (जालंधर ग्रुप) की तरफ से पूरे प्रदेश में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। ये आयोजन पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी ...
लखनऊ: पंजाब केसरी (जालंधर ग्रुप) की तरफ से पूरे प्रदेश में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। ये आयोजन पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में इसका आयोजन हुआ है। मरीजों के चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीमें सुबह से जुटी हुई हैं। लोग इन मेडिकल कैंप का भरपुर लाभ ले रहे हैं। मेडिकल कैंप में सुबह से ही चहल पहल देखने को मिल रही है। आपको यूपी के अलग-अलग जिलों से सिलेसिलेवार जानकारी प्रदान करते हैं।
औरैया में लगा मेडिकल कैंप
आज हॉस्पिटल आर्य समाज केंद्र सुरान रोड जनपद औरैया पंजाब केसरी समूह के चेयर मैन विजय चोपड़ा जी की स्व.धर्म पत्नी स्वदेश चोपड़ा की आठवीं पुण्यतिथि सेवा, स्नेह सद्भाव की प्रतिमा पर निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जिसमें आम मरीजों के साथ-साथ जिले के अधिकारी और पत्रकार साथियों ने भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
गोंडा में मरीजों का हुआ निशुल्क चेकअप
गोंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

जिस में आए हुए मरीजों की सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पूजा जयसवाल द्वारा समस्या पूछी गई।

साथ ही आए हुए मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया साथ ही दवा भी वितरित की गई।

सहारनपुर में भी मेडिकल कैंप का लोगों ने उठाया लाभ
स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर सहारनपुर के वी ब्रास हॉस्पिटल में लगा फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।

जिसमें लोगों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया।

हरदोई में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
हरदोई में आरके हॉस्पिटल लखनऊ रोड पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।

चिकित्सक डॉक्टर ब्रजेश ने बताया कि अब तक 30 से 40 मरीज देखे जा चुके है और समापन तक यह संख्या बढ़ जाएगी।
चित्रकूट में लगा फ्री मेडिकल कैंप
जनपद चित्रकूट के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल श्री जी के डायरेक्टर डॉ. शशांक अग्रवाल और उनकी धर्म पत्नी राखी अग्रवाल द्वारा निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जिसमें आम मरीजों के साथ साथ जिले के अधिकारी और पत्रकार साथियों ने भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

बुलंदशहर में निशुल्क दवाई की गई वितरण
बुलंदशहर में आज समता आयुर्वेद केंद्र जीटी रोड यमुनापुरम बुलंदशहर में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क कैंप में मरीजों ने अपना चेकअप कराया और निशुल्क दवाई ली। इस अवसर पर डॉक्टर हितेश कौशिक ने बताया कि आज पंजाब केसरी स्वर्गीय सुदेश चोपड़ा जी के आठवीं बरसी पर निशुल्क कैंप में 40 से 45 मरीज का निशुल्क चेकअप किया गया और निशुल्क दवाई वितरण की गई है।
प्रयागराज में लगे मेडिकल कैंप में हुई खून की जांच, बीपी, शुगर की जांच
संगम शहर प्रयागराज में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चले इस निशुल्क स्वास्थ शिविर में 76 मरीज़ों ने शहर के 4 बड़े डॉक्टर की टीम की अगुवाई में इलाज करवाया।

साथ ही साथ सभी मरीजों को दवाई वितरण भी गई। इस निशुल्क जांच शिविर में जिले के प्रसिद्ध एमबीबीएस डॉक्टर अजीम द्वारा शुगर ,टीबी, दमा एवं श्वास रोग का इलाज किया गया।

जनरल फिजिशियन के लिए डॉक्टर अनवार अहमद, डॉ पाठक डॉ कार्तिकेय श्रीवास्तव और डॉ अल्ताफ अहमद भी मौजूद रहे। इस दौरान उपचार के उपरांत मरीजों की कई तरह की जांच भी की गई, जिसमें खून की जांच, बीपी, शुगर, ऑक्सीजन लेवल की जांच शामिल थी।
बागपत में लगा निशुल्क कैंप
सेवा और सदभाव की प्रतिमूर्ति स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 127 रोगियों की जांच करके दवा वितरित की गई।
बागपत टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ नीरज माल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में किया गया।

चिकित्सा शिविर में डॉ. पंकज कुमार और लेडी डॉक्टर सुधा रानी ने शिविर में आये लोगों की चिकित्सीय जांच की। निशुल्क दवाइयों का वितरण गार्गी फार्मूलेशन और डीप फार्मा द्वारा किया गया।

चिकित्सा शिविर में आये लोगों ने पंजाब केसरी समूह की भूरी भूरी प्रसंशा की और स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चिकित्सा शिविर में डॉ सुरेंद्र डागर, डॉ पुष्पेंद्र शर्मा ,राहुल शर्मा और अनिल कुमार कश्यप का विशेष सहयोग रहा।
मिर्ज़ापुर में कैंप में निशुल्क दवाएं की गई वितरण
जिला मिर्ज़ापुर में अमन बाल चिकित्सालय डॉ एन के यादव नेतृत्व में आज सेवा सेवा इसनेह व सद्भाव की प्रतिमा पूजनीय स्वर्गीय श्रीमती प्रदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि पर आज एक निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें मरीजों का मेडिकल चेकअप हुआ और डॉक्टर ने कहा कि स्व. स्वदेश चोपड़ा जी सेवा सद्भावना की प्रतिमा थीं। स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि पर आज हमारे हॉस्पिटल में मरीजों को निशुल्क दवायें वितरण की जा रही हैं और तमाम मरीजों के साथ कावड़ यात्रा पर जा रहे कावरियो ने भी निशुल्क मेडिकल चैकअप कराया।

इस मौके पर डॉ एन के यादव व डॉक्टर सुरेंद्र मौर्य ने पंजाब केसरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंजाब केसरी की निशुल्क मेडिकल कैंप की पहल ने हमें भी निशुल्क जनसेवा का मौका दिया है।
अम्बेडकरनगर में लगा मेडिकल कैंप
अम्बेडकरनगर जनपद के महात्मा ज्योतिबाफुले संयुक्त जिला चिकित्सालय में आज सेवा, स्नेह, सद्भाव की प्रतिमा पूज्यनीय स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्य तिथि पर वरिष्ठ फिजिशियन डा मनोज शुक्ला के नेतृत्व में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लगभग 130 मरीजों का इलाज किया गया।

ज्यादातर मरीज शूगर, बीपी, थायराइड, और सांस में दिक्कत होने के सामने आए इन सभी का निःशुल्क इलाज किया गया और दवाएं भी वितरण की गई।
इटावा में लगा मेडिकल कैंप
इटावा में जय गोपाला हॉस्पिटल स्व.श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी आठवीं पुण्य तिथि पर निः शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 से 40 लोगों ने बढ़ चढ़कर इस निशुल्क शिविर में अपनी जांच करवाई और दवा भी ली।

वहीं डॉक्टरों ने निशुल्क चिकित्सा सेवा में लगाए गए कैंप में मरीजों को देखा और उन्हें दवा भी वितरण की निशुल्क हृदय रोग बीपी हार्ड बुखार की जांच की और दवाइयां भी वितरण की। डॉक्टरों का कहना ऐसे कैंप लगाने से जनता की समस्याएं दूर होती है।

जो गरीब लोग होते हैं उन्हें निशुल्क सेवा में निशुल्क दवाइयां मिल जाती है, जिससे वह खुश हो जाते हैं और उन्होंने राहत मिलती है। ऐसे ही कैंप लगते रहे तो जनता का भला होता रहेगा।
सिद्धार्थनगर में लगा मेडिकल कैंप
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज और इटवा तहसील के आधा दर्जन से ज्यादा अस्पतालों पर निशुल्क मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया जिसमें साजिदा हॉस्पिटल 125 मरीज, हसन हॉस्पिटल 115 मरीज, रुबी हॉस्पिटल 75 मरीज ,नोबेल हॉस्पिटल 35 मरीज, लाइफ केयर हॉस्पिटल 55 मरीज और मैक्स हॉस्पिटल पर लगभग 75 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

टोटल 400 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिन हॉस्पिटलों पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को स्वस्थ रहने का सलाह दिया गया।
मुजफ्फरनगर में किया गया निशुल्क चेकअप
मुजफ्फरनगर में पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की पत्नी स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर मुजफ्फरनगर स्थित ग्रेस हेल्थ सेंटर निकट छप्पर वाली मस्जिद में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया।

जिसमें आए हुए मरीजों की डॉक्टर फैसल सिद्धकी द्वारा हॉस्पिटल परिसर में आए हुए मरीजों से पूछताछ कर उनकी समस्याओं को जाना और निशुल्क चेकअप किया। जिसमें ब्लड प्रेशर शुगर सीबीसी टेस्ट अन्य कई प्रकार के चेकअप किए गए।

बहराइच में लगा मेडिकल कैंप
बहराइच में आज पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की पत्नी स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं बरसी पर के उपलक्ष में तिरमुहाणी घाट रोड स्थित डॉक्टर अरशी क्लीनिक में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

निशुल्क कैंप में मरीजों ने अपना चेकअप कराया और निशुल्क दवाई ली।

इस अवसर पर डॉक्टर अरशी ने बताया कि आज पंजाब केसरी स्वर्गीय सुदेश चोपड़ा जी के आठवीं बरसी पर निशुल्क कैंप में 100 से 145 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया और निशुल्क दवाई वितरण की गई है।
अमरोहा में लगा मेडिकल कैंप
अमरोहा में नगर पंचायत सैदनगली में स्थित माज हैल्थ केयर सेंटर पर पंजाब केसरी ग्रुप के चेयरमेन विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय धर्मपत्नी स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप चौधरी व एसआई चुन्नी लाल कटारिया व पंजाब केसरी के जिला संवाददाता मौo आसिफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कैंप में 125 मरीजों की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई।

जिसमें शुगर, टाइफाइड, मलेरिया, टीवी, पीलिया हेपटाइटिश सी आदि की जांच की गई जिसमे कैंप में आने वाले मरीजों को दवाई का निशुल्क वितरण किया गया तथा डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि ऐसे निशुल्क जांच कैंपों का होना समाज हित में बहुत जरूरी है।
एटा में लगा मेडिकल कैंप
एटा में आज स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि पर Metro Hospital Multi Speciality में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ संदीप चाहार ने कहा कि स्व. स्वदेश चोपड़ा जी सेवा सद्भावना की प्रतिमा थीं।

आज हमारे हॉस्पिटल में मरीजों को निशुल्क दवायें वितरण की गई हैं। और तमाम मरीजों का निशुल्क मेडिकल चैकअप भी किया गया।
