Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Feb, 2025 04:10 PM
![fraud of crores in crypto agency in shamli ed conducted raid](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_33_448987684shamli-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में क्रिप्टो एजेंसी में भोले-भाले लोगों के पैसे लगवा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। जहाँ बंद दरवाजा के पीछे ईडी के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच...
Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में क्रिप्टो एजेंसी में भोले-भाले लोगों के पैसे लगवा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर चंडीगढ़ से आई ईडी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। जहाँ बंद दरवाजा के पीछे ईडी के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपी के जवान भी मकान के गेट पर तैनात है। वहीं ईडी की इस छापेमारी से उक्त एजेंसी में पैसा लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शामली सहित आसपास के जिलों के भोले-भाले लोगों द्वारा क्रिप्टो एजेंसी में भारी भरकम पैसा लगाया गया है।
घंटों तक बंद दरवाजा के पीछे नवाब व उसके परिवार के लोगों पूछताछ
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेक बिहार का है। जहाँ मोहल्ले में मंगलवार को सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, ज़ब सीआरपी के जवानों के साथ चंडीगढ़ से पहुंची ईडी की टीम ने एक मकान पर रेड डाल दी। बताया जा रहा है कि उक्त मकान में नवाब नामक व्यक्ति किराए पर अपने परिवार के साथ रहता है और वह बोट ब्रो नामक क्रिप्टो एजेंसी में भोले-भाले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई क्रिप्टो एजेंसी में लगवाता है। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा ठगी का यह जाल शामली सहित आसपास के कई जिलों में फैलाया गया है और लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। जिसके संबंध में रेड डालने पहुंची ईडी की टीम ने घंटे तक बंद दरवाजा के पीछे नवाब व उसके परिवार के अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान ईडी की टीम ने घर के बराबर में खाली पडे प्लॉट में खड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली। इस दौरान ईडी की टीम को वहां से क्या कुछ मिला है। इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
करोड़ों रुपए का गबन कर दुबई में बैठा है कंपनी का मालिक
वहीं बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी का मालिक जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और करोड़ों रुपए का गबन कर दुबई में जा बैठा है। ईडी की कार्रवाई से मोहल्ले वासियों व जिन लोगों के द्वारा उक्त व्यक्ति के माध्यम से क्रिप्टो एजेंसी में पैसे लगाए गए हैं। उनमें हड़काम मचा हुआ है और यहां क्या कुछ हो रहा है यह देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है। उक्त मामले को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।