Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 10:04 AM
![wife committed suicide due to domestic discord](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_03_463260918hamirpursuicide-ll.jpg)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने घरेलू झगड़े के कारण आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। इस घटना से आसपास के लोगों में शोक की लहर.....
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने घरेलू झगड़े के कारण आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। इस घटना से आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ले में रहने वाले रामू वर्मा (35) और उनकी पत्नी रूबी (27) के बीच रविवार शाम को झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद रामू अपने कमरे में सोने चला गया, जबकि रूबी दूसरे कमरे में गई। वहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब रामू ने सुबह उठकर देखा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है, तो उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय दंपति के 2 छोटे बच्चे, 4 साल का प्रांशु और 3 साल का आरव, सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
दंपति ने पारिवारिक कलह के चलते उठाया यह कदम: पुलिस
क्षेत्राधिकारी राजेश कमल ने बताया कि दंपति ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया। पहले रूबी ने आत्महत्या की और जब रामू ने पत्नी को फंदे से लटकता देखा, तो उसने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।