Edited By Imran,Updated: 19 Jul, 2023 06:47 PM

जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर थाना रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर बभनमई गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा के एक पूर्व विधायक के भाई पैर में गोली लगने से घायल हो गये ।
प्रतापगढ़: जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर थाना रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर बभनमई गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा के एक पूर्व विधायक के भाई पैर में गोली लगने से घायल हो गये ।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ़ धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा (52) ने अपने बयान में कहा है कि वह मंगलवार - बुधवार की मध्य रात्रि के आसपास अपने बभनमई कार्यालय के बाहर टहल रहे थे । इसी बीच एक कार वहां आकर रुकी और उसमे बैठे लोगों ने गोली चला दी, जो उनके पैर में लगी। उन्हें उपचार के लिए रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । |
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी रानीगंज) विनय प्रभाकर साहनी का कहना है कि गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच में गोली की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।