Food Poisoning: कासगंज में 4 दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jun, 2023 04:33 PM

food poisoning more than 4 dozen baraati victims of food poisoning in kasganj

Food Poisoning: कासगंज जनपद में अलग-अलग तीन बारात में सहभागिता करने गये 4 दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। तबियत खराब होने पर सभी बारातियों को कासगंज, अमांपुर, पटियाली के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Food Poisoning: कासगंज जनपद में अलग-अलग तीन बारात में सहभागिता करने गये 4 दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। तबियत खराब होने पर सभी बारातियों को कासगंज, अमांपुर, पटियाली के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कासगंज जिला अस्पताल के सीएमएस संजीव सक्सेना के मुताबिक सभी बारातियों की हालत खतरे से बाहर है।
PunjabKesari
बता दें कि कासगंज जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ, संजीव सक्सेना के मुताबिक चार दर्जन से अधिक बुजुर्ग, बच्चे और युवक-युवतियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। यह सभी बाराती बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है सोरों के मनिकापुर से रज्जी नगला प्रकाश की लड़की दीक्षा की बारात आई थी, बारात में खाना खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये। वहीं दूसरी बारात किलोनी रफातपुर गांव से भरत सिंह के लड़के की अमांपुर के गांव ईशेपुर गई थी, यहां भी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।
PunjabKesari
वहीं तीसरी बारात छर्रा से पटियाली थाना क्षेत्र के गोंडा गांव गई थी, यहां भी खाना खाने के बाद बारातियों का स्वास्थ्य खराब हो गया। तीनों बारातों की बात करें तो कुल मिलाकर चार दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। एक साथ अलग-अलग हुई तीन बारात के बारातियों की हालत खराब होने से हड़कंप मच गया। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालातों में सुधार हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!