यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां, शोहदों ने छेड़छाड़ के बाद जिंदा जलाया, हालत नाजुक

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Aug, 2019 04:28 PM

flames burnt alive after molestation condition critical

सूबे में अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार महिला सशक्तिकरण के सभी दावे फेल होते नजऱ आ रहे हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले का है। जहां छेडख़ानी का विरोध करना युवती को भारी पड़ गया।

सीतापुर: सूबे में अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार महिला सशक्तिकरण के सभी दावे फेल होते नजऱ आ रहे हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले का है। जहां छेडख़ानी का विरोध करना युवती को भारी पड़ गया। शोहदों ने युवती पर ज्वलन शील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसी युवती को पहले सीतापुर फिर बाद में लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज एडीजी ज़ोन राजीव कृष्णन ने पीड़िता का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वसन दिया।   
PunjabKesari
पूरा मामला बुधवार शाम सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर का है। जहां इलाके के ही शोहदे ने छेड़छाड़ की शिकायत करने से बौखला कर युवती के घर में घुस कर उसको जिंदा जलाने की कोशीश की। लड़की की चीख पुकार सुनकर परिजन पहुंचे और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 
PunjabKesari
शिकायत के बावजूद कोतवाल ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
इस पुरे मामले में सीतापुर कोतवाली की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के एक दिन पहले पीड़िता शौच के लिए गई थी। तभी शोहदों ने छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत परिजनों ने कोतवाली में दी लेकिन लापरवाह कोतवाल ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जिसके चलते शोहदे का मनोबल और बड़ गया। आरोपियों ने युवती को जिंदा जला दिया और मौक़े से फरार हो गए। पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रखे बैठी है जबकि आरोपी शोहदे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।  

मामला गंभीर, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
वही पीड़िता को देखने पहुंचे एडीजी ज़ोन राजीव कृष्णन ने बताया मामला गंभीर है आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीतापुर डीएम एसपी से बात की है पीड़िता के परिजनों को इलाज के लिए हर संभव मदद और मुआवजा देने का आग्रह किया है। वहीं एडीजी ज़ोन ने कहा है कि प्रथम दृष्टया सीतापुर कोतवाली कि लापरवाही प्रतीत हो रही है। जांच के आदेश दे दिये गए हैं रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!