Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Jan, 2025 08:52 AM
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दो गाड़ियां जलकर राख हो गई...
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दो गाड़ियां जलकर राख हो गई। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी। आग से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। घटना के दौरान यातायात रोक दिया गया।
आज सुबह अचानक लगी आग
महाकुंभ के आगाज के बाद से यहां पर भारी संख्या में हर दिन लोग आ रहे है और संगम में डुबकी लगा रहे है। आज भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची है। मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। प्रशासन की तेजी के चलते आग की घटना को तुरंत रोक दिया गया है। पिछली आग को देखते हुए कुंभ प्रशासन ने व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आग और दुर्घटनाओं के रोकने के लिए मेले में जगह-जगह पर स्पॉट बनाए हैं। ताकि किसी घटना होने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।