फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थी, हुई गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Dec, 2024 03:31 PM

female candidate who came to appear

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा में असफल रही एक महिला अभ्यर्थी को फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर शारीरिक मानक की परीक्षा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है...

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा में असफल रही एक महिला अभ्यर्थी को फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर शारीरिक मानक की परीक्षा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक महिला अभ्‍यर्थी रिचा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अगस्त में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी और लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को हुई। इसके लिए श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी केंद्र निर्धारित किया गया था।

‘कट पेस्ट' करके तैयार किया फर्जी प्रवेश पत्र
पुलिस ने बताया, ‘‘श्रावस्ती के इस केंद्र पर 533 अभ्यर्थी आने थे और हमारी सूची में किसी महिला अभ्यर्थी का नाम नहीं था। इसी बीच रिचा सिंह नाम की महिला अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र प्रस्तुत हुआ तो परीक्षकों को शक हुआ। आरंभिक जांच में प्रवेश पत्र फर्जी साबित हुआ। प्रवेश पत्र पर तस्वीर व अन्य विवरण तो बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र निवासी रिचा सिंह के थे लेकिन क्रमांक संख्या कानपुर के मयंक नाम के किसी अभ्यर्थी का था। जांच से मालूम हुआ कि आरोपी ने मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वीट स्नैप' का इस्तेमाल कर क्रमांक संख्या को ‘कट पेस्ट' करके फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया।

मामले की जांच कर रही पुलिस 
एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला के पास मौजूद टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच व पूछताछ से मालूम हुआ कि रिचा ने बलरामपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गयी। एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!