पुलिस की हो रही वाह-वाह : सेम नाम होने की वजह से गलत जगह पहुंचा UPPSC छात्र, अपनी गाड़ी से 20KM दूर एग्जाम सेंटर पहुंचाया

Edited By Imran,Updated: 22 Dec, 2024 03:54 PM

uppsc student reached wrong place due to same name

उत्तर प्रदेश के महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही, इस दौरान बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर एक छात्र दो परीक्षा केंद्रों का...

महोबा (अमित श्रोतीय) : उत्तर प्रदेश के महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही, इस दौरान बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी शिद्दत के साथ मदद में लगा दिखाई दिया। इसी दौरान एक छात्र दो परीक्षा केंद्रों का एक जैसा नाम होने पर गलती से अन्य परीक्षा केंद्र में चला गया। इसी दरमियान पुलिस ने अभ्यर्थी की मदद की और उसे पुलिस वाहन से 20 किलोमीटर दूर उसके केंद्र पहुंचाया गया। तब कहीं जाकर उसे परीक्षा देने को मिल सकी। पुलिस ने अभ्यर्थी की मदद कर न केवल अपने फर्ज की अदायगी की बल्कि एक युवा के भविष्य को भी बचाने का काम किया है।

परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष कराने का उद्देश्य
आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा महोबा जनपद में पहली बार आज यूपी पीसीएस की परीक्षा आयोजित की गई है। ऐसे में प्रशासन परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में जुटा हुआ है। जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 4128 अभ्यर्थियों परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से आज डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण किया। वहीं इसी दौरान पुलिस की दरियाद दिली भी देखने को मिली।

पुलिस की दरियादिली ने जीता छात्रों का दिल
सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश चन्द्र निगम ने बताया कि झांसी का रहने वाला ध्रुवराज बुंदेला परीक्षा देने के लिए महोबा जनपद आया था। जहां महोबा जनपद में जीजीआईसी नाम से दो परीक्षा केंद्र होने के चलते वह भ्रमित हो गया और अपने परीक्षा केंद्र से 20 किलोमीटर दूर चरखारी के जीजीआईसी पहुंच गया और जब उसने प्रवेश करना चाहा तो पता चला कि यह सेंटर उसका नहीं है। यह सुनकर अभ्यर्थी के पैरों तले जमीन खिसक गई और समय जाता देख वह घबरा गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पास मौजूद की महोबकंठ थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए छात्र की समस्या का न सिर्फ नदान किया, बल्कि खुद पुलिस वाहन से उसे लेकर 20 किलोमीटर दूर मुख्यालय के जीआईसी परीक्षा केंद्र महोबा लेकर पहुंचे और उसे समय से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा दिया । पुलिस की इस दरियादिली ने जहां छात्र का दिल जीत लिया तो वहीं पुलिस ने भी अपने फर्ज के साथ-साथ एक युवा के भविष्य को बचाने का काम किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ महोबा में सभी 10 सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!