Edited By Imran,Updated: 28 Dec, 2024 12:46 PM
यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक दबंग ने हथियार के दम पर एक दलित के घर में घूस गया और जबरन उसकी पत्नी से रेप किया। युवक ने आरोप लगाया है कि शोर होने के बाद आरोपी उसी के घर में अपने कपड़े, मोबाइल और राइफल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक दबंग ने हथियार के दम पर एक दलित के घर में घूस गया और जबरन उसकी पत्नी से रेप किया। युवक ने आरोप लगाया है कि शोर होने के बाद आरोपी उसी के घर में अपने कपड़े, मोबाइल और राइफल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि पत्नी और बच्चों के साथ बरामदे में सो रहा था। तभी गांव का रहने वाला युवक अवैध राइफल लेकर, दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आया। उसने मेरी पत्नी को राइफल दिखाकर जगाया और छत पर ले गया। आरोप है कि राइफल के बल पर उसने आंगन में महिला के साथ जबरन रेप किया। पीड़िता के पति ने कहा कि पत्नी के चिल्लाने पर मेरी आंख खुल गई। उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। उसको पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अपनी राइफल, पैंट, जैकेट, मोबाइल और जूते छोड़कर भाग गया। उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया है कि जितनी चीजें आरोपी छोड़कर गया है वो सब मकान के आंगन में पड़ा है। उसके बाद पीड़िता का पति उसी राइफल को लेकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
उधर, इस घटना को लेकर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने कहा है कि एक व्यक्ति राइफल लेकर थाने आया था। उसने एक युवक पर राइफल से धमकाकर पत्नी का दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।