देवरिया में आबकारी विभाग ने जब्त की करोंड़ों की अवैध शराब, 79 तस्कर गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Dec, 2020 05:25 PM

excise department seized crores of illegal liquor in deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आबकारी विभाग की टीमों ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक करीब सवा करोड़ रूपयों की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए 79 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने ....

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में आबकारी विभाग की टीमों ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक करीब सवा करोड़ रूपयों की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए 79 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल माह से अबतक 3504 अवैध मदिरा बनाने वाले संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी करते हुए 317 अभियोग दर्ज कर करीब 1652 लीटर देशी कच्ची शराब जब्त की। बरामद शराब की कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई। उन्होंने बताया कि 7245 लीटर अन्य प्रान्तों की निर्मित अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 78 लाख रूपए है।

उन्होंने बताया कि जिले में कच्ची शराब और अंग्रेजी अवैध शराबों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में पांच टीमें कार्य कर रही है। हर टीम में 1 इंस्पेक्टर और 6 सिपाही हैं,जो अवैध शराब निर्माण के चर्चित अड्डों और संदिग्ध ईंट भठ्ठों पर दबिश देकर कारर्वाई करते हैं।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य से सटे इस जिले में राज्यों की सीमा पर विशेष चौकसी आबकारी टीमें बरत रही हैं। शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुए राजस्व भी बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आबकारी राजस्व के मामले देवरिया जिला जहां प्रदेश में 25वें स्थान पर है तो मंडल में यह जिला दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि नववर्ष को देखते हुए शासन के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व उसके विक्रय के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जो 2 जनवरी तक चलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!