देवरिया में जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Jul, 2025 02:06 AM

70 year old man beaten to death in land dispute in deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पगरा उर्फ परसिया में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग सुखई चौहान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पगरा उर्फ परसिया में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग सुखई चौहान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सुखई चौहान और उनके परिवार के पटीदारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। शुक्रवार को यह विवाद फिर उग्र हो गया और हाथापाई में सुखई चौहान पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!