Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jan, 2025 07:56 PM
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग सड़क पर रुपए लूटते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि रुपए किसके थे।
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग सड़क पर रुपए लूटते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि रुपए किसके थे।
लोगों ने लूटे 500-500 के नोट
अगर आप सड़क पर जा रहे हो और आपके सामने सड़क पर रुपए पड़े दिखाई दें तो आप भी रुपए को उठाने का काम करेंगे। ऐसा ही एक वीडियो इटावा से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर पड़े रुपए को लोग लूटते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि किसी के रुपए सड़क पर गिर गए और उसके बाद लूटने वालों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास का है। वीडियो गुरुवार का बताया गया है। वीडियो में देखा गया है कि सड़क से कई वाहन गुजर रहे हैं। तभी अचानक से सड़क पर किसी के रुपए गिर जाते हैं। कुछ देर तक तो लोगों की नजर सड़क पर गिरे रुपए पर नहीं पड़ती है लेकिन कुछ देर बाद लोगों की नजरें सड़क पर पड़े नोट पर पड़ती है। फिर किया सभी लोग दौड़कर रुपए को लूटने के लिए पहुंच जाते हैं जिसके हाथ जितने नोट लगते हैं वह लेकर बड़े ही आराम से वहां से निकल जाता है। वहीं पास में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो जाती है।
रुपए किसके थे नहीं चला पता
सड़क पर लोगों के द्वारा रुपए लूटने के मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार रुपए सड़क पर किसके गिरे थे। लेकिन आसपास के लोगों ने बताया है कि 500-500 के नोट सड़क पर पड़े हुए थे जिसमें 40 से 50000 के करीब नोट थे। वहीं प्रतिदर्शी ने बताया है कि एक शख्स तेज रफ्तार से बाइक को चला कर जा रहा था। तभी अचानक से उसी के रुपए गिर गए और वह आगे की तरफ चला गया।