Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Jan, 2025 03:13 PM
Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक ताजा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बताकर एक बुजुर्ग को ठग लिया। साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की...
Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक ताजा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बताकर एक बुजुर्ग को ठग लिया। साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी दी और लगभग 2 लाख रुपए ठग लिए।
ऑनलाइन वीडियो कॉल से किया शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला 19 दिसंबर 2024 का है, जब सेक्टर-135 निवासी एक बुजुर्ग के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताकर उनकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान करने की बात कही। बुजुर्ग ने यूरिन में खून आने की समस्या बताई, जिसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल पर उनके कपड़े उतारकर समस्या दिखाने को कहा। जैसे ही बुजुर्ग ने भरोसा किया और वीडियो कॉल पर समस्या दिखाई, अपराधी ने उनका वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर लीं।
धमकी देकर मांगे पैसे
1 जनवरी 2025 को आरोपी ने फिर से कॉल किया और कहा कि उनका आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर ली गई हैं। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। डर के कारण बुजुर्ग ने पहले कुछ पैसे ट्रांसफर किए। फिर 7 जनवरी को फिर से कॉल आई और पैसों की मांग की गई। अपराधी अलग-अलग नंबरों से संपर्क करते रहे और यू.पी.आई के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाते रहे। अब तक कुल 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी हो चुकी है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही ट्रैक कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं यह मामला साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक और गंभीर चेतावनी है, जिसमें अपराधी न केवल ऑनलाइन ठगी करते हैं, बल्कि लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं। पुलिस और प्रशासन से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।