Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Jan, 2025 08:40 AM
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति से 1 करोड़ रुपए की मांग की, तभी वह उसके साथ रहने के लिए तैयार हुई। यह मामला अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है और पीड़ित पति ने अपनी पत्नी...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति से 1 करोड़ रुपए की मांग की, तभी वह उसके साथ रहने के लिए तैयार हुई। यह मामला अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है और पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बजरंग भदोरिया जो कानपुर में एक स्कूल चलाते हैं, का कहना है कि उनकी पत्नी लक्षिता सिंह को सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह ससुराल यानी कानपुर आने में आना-कानी करने लगी। जब पति ने बार-बार उसे घर आने के लिए कहा, तो उसने एक हैरान कर देने वाली मांग रख दी। लक्षिता ने साफ तौर पर कहा कि अगर पति उसे 1 करोड़ रुपए देगा, तभी वह उसके साथ रहेगी। बजरंग भदोरिया ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसकी पत्नी ने ऐसा कदम उठाया। वह कनाडा में एक अच्छी नौकरी छोड़कर लक्षिता से शादी करने के लिए भारत आया था। अब वह इस स्थिति में आ गए हैं कि उनकी पत्नी ने उन्हें इस तरह से धोखा दिया।
पति ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया
बजरंग भदोरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ कानपुर के नौबस्ता थाने में केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने में पूरा साथ दिया, लेकिन अब वह उसे छोड़कर जाने के लिए कह रही है और 1 करोड़ रुपए की मांग कर रही है। बजरंग का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पूरी तरह सपोर्ट किया था और जब वह सरकारी नौकरी में सफल हुई तो भी उसने साथ रहने से मना कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से वह काफी आहत और परेशान हैं।
पत्नी के पक्ष की भी होगी सुनवाई
कानपुर साउथ के एडीसीपी महेश कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और पत्नी का पक्ष भी सुना जाएगा।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बजरंग भदोरिया अपनी पत्नी के इस बर्ताव से बहुत दुखी हैं और यह समझ नहीं पा रहे कि उनकी पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।