Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2025 07:04 PM
इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
इटावा (अरवीन) : इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग
इटावा में 18 जनवरी की रात में वैदपुरा पुलिस के द्वारा छिमारा तिराहे पर संदिग्ध लोगों को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी नगला बरी की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा किया गया। तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। मोटरसाइकिल को जसवंत नगर की तरफ घुमाकर जाने लगे। यहां भी खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर दो राउंड फायर कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
तीनों बदमाशों पर रखा गया था इनाम
बता दें कि तीनों बदमाशों के ऊपर 5000-5000 हजार का इनाम घोषित था। इन बदमाशों में पप्पू उर्फ सरताज पुत्र अमीर अहमद निवासी ग्राम दईपुर भवानीपुर थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 32 वर्ष है। शकील अंसारी पुत्र सलामत अंसारी निवासी धरसोना थाना चोलापुर जनपद बनारस हाल पता ग्राम दईपुर भवानीपुर थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 24 वर्ष है। दीपक पुत्र दीना निवासी ग्राम महदा थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 23 वर्ष है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 3 तमंचा, 315 बोर, 4 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, 315 बोर बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमने यह मोटर साइकिल जनपद फरुर्खाबाद से चोरी की है। वहीं पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।