पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल समेत दो गिरफ्तार...एक फरार

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Mar, 2023 01:01 PM

encounter between police and miscreants

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां पर बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अध्यक्ष और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। जिसके बाद बदमाश बसरेहर इलाके...

इटावा (अरवीन इटावा): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां पर बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अध्यक्ष और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। जिसके बाद बदमाश बसरेहर इलाके की तरफ भागने लगे। इस बात की सूचना बसरेहर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची। जहां कल्ला के बाग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने लगी। वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।

PunjabKesari

बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वो घायल हो गया था और दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी मौका देख कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: माफिया अतीक के फाइनेंसर, शूटर और मददगारों की सूची तैयार, 17 नए लोगों के सामने आए नाम

PunjabKesari

मामले की जानकारी होते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस के द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं इनका एक साथी भागने में सफल रहा है। जिसको लेकर टीम को गठित कर दिया गया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के ऊपर कई मुकदमे थाने में दर्ज है इनके पास से दो अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!