Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Feb, 2023 11:37 PM

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमोली क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी व दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और बाद में कांबिंग के दौरान दो और बदमाशों को गिरफ्तार...
संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल (Sambhal) जिले के असमोली क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी व दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और बाद में कांबिंग के दौरान दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि ग्राम सैदपुर जसकौली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पुलिसकर्मी अमित कुमार व बदमाश मोहम्मद उमर और इकराम उर्फ कलुआ घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व एक पिकअप गाड़ी एवं 3 पशु बरामद किए हैं।इस दौरान इनके दो साथी इमरान और पुष्पेंद्र मौका देख कर भाग गए जिन्हें बाद में पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि घायल पुलिसकर्मी व बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश मोहम्मद उमर और इकराम उर्फ कलुआ का आपराधिक इतिहास है।