EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल स्कूलों में TGT, PGT और हॉस्टल वार्डेन समेत 7267 पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Sep, 2025 01:05 PM

emrs recruitment 2025 vacancy for 7267 posts including tgt

केंद्रीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूल (ERMS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूलों में...

यूपी डेस्क: केंद्रीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूल (ERMS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर कुल 7267 वैकेंसी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।  इच्छुक उम्मीदवार emrs.tribal.gov.in अधिकारिक बेवसाइड पर जाकर आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा किया जाएगा।

पद और योग्यता
प्रिंसिपल (225 पद) – स्नातकोत्तर + बीएड, 8-12 वर्ष का अनुभव

PGT (1460 पद) – संबंधित विषय में स्नातकोत्तर + बीएड

TGT (3962 पद) – स्नातक + बीएड + CTET उत्तीर्ण का सेकेंड पेपर पास होना चाहिए।

हॉस्टल वार्डन (635 पद) – स्नातक

महिला स्टाफ नर्स (550 पद) – बीएससी नर्सिंग

लेखाकार (61 पद) – वाणिज्य/लेखा में स्नातक

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (228 पद) – बारहवीं पास + टाइपिंग

लैब अटेंडेंट (146 पद) – 12वीं (साइंस) या 10वीं + डिप्लोमा/सर्टिफिकेट

विषयवार वैकेंसी (चयनित मुख्य)

PGT – अंग्रेजी (112), गणित (134), रसायन विज्ञान (169), भौतिकी (198), अर्थशास्त्र (155), कंप्यूटर साइंस (154)

TGT – हिंदी (424), अंग्रेज़ी (395), विज्ञान (408), कंप्यूटर साइंस (550), सामाजिक अध्ययन (392)

TGT रीजनल भाषाएँ – उड़िया (57), संथाली (71), तेलुगु (44), मणिपुरी (11) समेत अन्य (कुल 223 पद)

TGT विविध विषय – म्यूजिक (314), आर्ट (279), PET पुरुष (173), PET महिला (299), लाइब्रेरियन (124)

आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹2500

PGT/TGT – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹2000

नॉन-टीचिंग स्टाफ – SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹500 | अन्य: ₹1500

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया समय पर पूरी करें।

 

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!