Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jun, 2023 06:21 PM

Prayagraj News
माफिया अतीक अहम और उसके भाई अशरफ की नामी और बेनामी संपत्तियों पर अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दअरसल, प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी मिली है कि कौशांबी के रहने वाले 4 डॉक्टरों के नाम से माफिया ने संपत्तियां खरीदी थी बाद में...
Prayagraj News: माफिया अतीक अहम और उसके भाई अशरफ की नामी और बेनामी संपत्तियों पर अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दअरसल, प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी मिली है कि कौशांबी के रहने वाले 4 डॉक्टरों के नाम से माफिया ने संपत्तियां खरीदी थी बाद में उसे अधिक दामों पर बेची है। अब ईडी इस मामले इन डॉक्टरों की जमीन,मकान और प्लाट को लेकर दस्तावेज खंगाल रही है। आशंका है कि इन डॉक्टरों के जरिए अतीक ने जमीनों की खरीद-फरोख्त की थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज मिले है। इन दस्तावेजों को पुलिस ने ईडी को सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक खरीदी गई जमीन प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक फैली हुई है। ईडी अब 60 लाख से लेकर 3 करोड़ तक की इन जमीनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ईडी को आशंका है कि इन जमीनों के दखल में शामिल डॉक्टर अतीक अहमद के फाइनेंस शामिल हो सकते है। अतीक अहमद के कार्यालय और घरों में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में जमीनों की सेल डीड, रजिस्ट्री, एग्रीमेंट हिसाब किताब की डायरी पुलिस के हाथ लगी थी। छापेमारी में अतीक के कार्यालय से मिली डायरी में शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम हैं। इन्हीं लोगों में कौशांबी और करेली के 4 डॉक्टर, शहर के कई बिल्डर और कुछ सफेदपोशों के भी नाम शामिल हैं। ऐसे में अगर ईडी की जांच आगे बढ़ी तो कई लोगों के नाम इस मामले में सामने आ सकते है।
ये भी पढ़ें:- Umesh Pal Murder Case: सद्दाम और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तलाश तेज, दिल्ली-बरेली समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अशरफ की पत्नी जैनब और साले सद्दाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस और STF की टीमें दिल्ली-बरेली समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर दोनों की तलाश में दबिश दे रही है। इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश भी पुलिस तेजी से कर रही है।